नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन इन दिनों धूम मचा रहा है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल एसआरएच की टीम के खतरनाक ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हसरंगा टीम के लिए एक बेहतरीन लेग स्पिनर और दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज हैं. अब उनके बाहर होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा है. वो इस सीजन हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, खतरनाक ऑलराउंडर पूरे आईपीएल से हुआ बाहर - Wanindu Hasaranga - WANINDU HASARANGA
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को श्रीलंका के खतरनाक ऑलराउंडर के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है. खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 6, 2024, 6:13 PM IST
|Updated : Apr 6, 2024, 6:32 PM IST
श्रीलंका का ये स्टार क्रिकेटर एड़ी के चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से बीसीसीआई को सूचित कर हसरंगा के बाहर होने की जानकारी दी गई है. इस सूचना में बताया गया कि एड़ी के पुराने दर्द से उबर नहीं पाने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने दिसंबर में हुए नीलामी में हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते थे. हसरंगा ने आईपीएल में 26 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 72 रन भी निकले हैं.
हसरंगा श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान हैं. आगामी टी20 विश्व कप 2024 में खेलना उनके लिए पहली प्राथिमकता है. ऐसे में वो पूरी तरह से फिट होने के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक अगर हसरंगा पूरी तरह फिट होते हैं तो, वो श्रीलंका के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीजन हैदराबाद ने पैट कमिंस की कप्तानी में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.