नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज सभी की निगाहें होने वाली हैं. आज विराट आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की चाबी है. इस मैच को जीतकर विराट आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाना चाहेंगे. तो वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को लेकर बड़ी बात कही है. विराट ने बताया कि कैसे उनके करियर में रैना ने अमह भूमिका निभाई है.
विराट ने रैना को बोला थैंक्यू
विराट कोहली ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, 'मैं न्यूजीलैंड में खेल रहा था. उस समय दिलीप वेंगसरकर टीम इंडिया के चयन कर्ता थे. एक होता है आपने सुना है किसी के बारे में, एक होता है आपने उसे खेलते हुए देखा है, वो एक अलग इम्पैक्ट होता है. कैसा खेल रहा है लड़का, हालातों के कैसे समझ रहा है. उन्होंने मुझे देखा ओपनिंग करते हुए, मैंने वहां 120 रन बनाए. मुझे लगता है उन्होंने वहीं सोच लिया कि उसे आगे मौका देना चाहिए. मैं सुरेश रैना का बहुत धन्यवाद अदा करता हूं कि इन्होंने मेरा नाम आगे भेजा'.