दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट ने कार्तिक के बारे में बोली दिल छू लेने वाली बात, कहा- वो आगे भी आरसीबी में आएंगे नजर - IPL 2024 - IPL 2024

Virat Kohli on Dinesh Karthik: आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने दिनेश की जमकर तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli and Dinesh Karthik
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टीम के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद उनके बारे में बड़ी बात कही है. दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर में मिली हार के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. अब आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट दिनेश के लिए बड़ी बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट ने की दिनेश की जमकर तारीफ
विराट ने कहा, 'दिनेश कार्तिक के साथ हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई. जब मेरा सीजन अच्छा नहीं रहा था, तो मैं आत्मविश्वास से जूझ रहा था और मैं उनके साथ बैठता था. उन्होंने मुझे अपनी तरफ से बहुत ईमानदार स्पष्टीकरण दिया. दिनेश कार्तिक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं. उन्हें न केवल खेल के बारे में बल्कि जीवन के बारे में भी बहुत अच्छी समझ है. वो बहुत समझ और और ईमानदारी के साथ बात करते हैं, यही उनकी सबसे बड़ी बात है'.

विराट ने आगे कहा, 'मैंने दिनेश कार्तिक को देखा और मुझे लगता है कि वह तकनीकी रूप से बहुत सही खिलाड़ी है. वह किसी भी भूमिका को अपना सकता था, मुझे याद है कि मैंने 2013 सीज़न में देखा था, उसने 600 रन बनाये थे. मैंने उसे ऐसे शॉट्स खेलते हुए देखा, जिसे कोई भी बल्लेबाज आसानी से नहीं खेल सकता है. वह लंबे समय से आरसीबी टीम से जुड़े हुए हैं. मैं उन्हें भविष्य और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक भविष्य में किसी न किसी तरह से आरसीबी से जुड़े रहेंगे क्योंकि जब क्रिकेट की बात आती है तो उनकी मौजूदगी अमूल्य है और आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए वो बहुत मूल्यवान है'.

कार्तिक का धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल में दिनेश कार्तिक 5 फेंचाइजी के लिए 257 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 234 पारियों 4842 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन रहा है. उनके नाम 22 अर्धशतक है. वो आईपीएल में 161 छक्के और 466 चौके भी लगा चुके हैं. वहीं विराट कोहली 741 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें:दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, कोहली ने कुछ ऐसे गले लगाकर दी विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details