नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना अगला मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. जहां उनका पारंपरिक अंदाज में शॉल ओढ़ाकर और टीका लगाकर स्वागत किया गया. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी जहां विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
जैसे ही कोहली होटल में पहुंचे वहां उनका टीका लगाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही उनको शॉल ओढ़ाकर भी सम्मान दिया गया. विराट का इस सीजन में प्रदर्शन लाजवाब रहा है फिलहाल वह इस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 61.42 की औसत से 430 रन बनाए हैं इसके साथ ही कोहली ने इस सीजन में एक शानदार शतक भी जड़ा है.