दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : अहमदाबाद पहुंचने पर विराट कोहली का पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत, देखें वीडियो - IPL 2024 - IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं. विराट कोहली का अहमदाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर....

विराट कोहली
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 3:11 PM IST

नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना अगला मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. जहां उनका पारंपरिक अंदाज में शॉल ओढ़ाकर और टीका लगाकर स्वागत किया गया. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी जहां विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

जैसे ही कोहली होटल में पहुंचे वहां उनका टीका लगाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही उनको शॉल ओढ़ाकर भी सम्मान दिया गया. विराट का इस सीजन में प्रदर्शन लाजवाब रहा है फिलहाल वह इस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 61.42 की औसत से 430 रन बनाए हैं इसके साथ ही कोहली ने इस सीजन में एक शानदार शतक भी जड़ा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वैसे तो इस सीजन मे अब तक 2 ही मैच जीत पाई है उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के ही बराबर है इसके लिए उसको दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. 9 मुकाबलो में 7 मैच हार चुकी बेंगलुरु के लिए यह सीजन सबसे ज्यादा फैन फोलोविंग के बावजूद अच्छा नहीं रहा है. वहीं वह यहां से अपने सभी मुकाबले जीतना चाहेगी.

अगला मुकाबला गुजरात से खेला जाएगा. गुजरात 9 मुकाबले में से 4 जीत चुकी है जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वह भी इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : जीत के बाद शशांक ने किया खुलासा, बोले- 'मैं और जॉनी भाई ने बात की थी कोई और अंदर से नही आना चाहिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details