नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाला बेंगलुरु बनाम पंजाब के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरु ने करीबी मुकाबले में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु का इस सीजन में जीत का खाता खुल गया. विराट कोहली ने इस मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 75 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कोहली मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा से बात कर रहे हैं. किंग कोहली उस कॉल पर पूरे मग्न हो गए है इस दौरान वह बार-बार पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी कर रहे हैं. उनका रिएक्शन फैंस के बीच काफी वायरल हो गया. फैंस उस वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.