नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले से साथ धमाल मचा रहे हैं. विराट इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. अब उनके पास आईपीएल 2024 में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा, जिसे वो 22 मई (बुधवार) को होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल कर सकते हैं.
विराट कोहली रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान
दरअसल विराट कोहली आईपीएल इतिहास के अपने 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 29 रन दूर हैं. विराट आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत करते हैं, ऐसे में वो राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगर 29 रन बना लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. ऐसा कारनामा अब तक कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है. विराट को पास अब आईपीएल 2024 में मौका होगा कि वो ये कीर्तिमान अपने नाम कर लें.