नई दिल्ली :आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की टेंशन बढ़ गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ के दर्द के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर मुंबई का हिस्सा है. पहली पारी में दल्दी आउट होने के बाद अय्यर ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए. हालांकि, वह शतक से चूक गए. लेकिन इस पारी में वह पीठ के दर्द से जूझते दिखे जो उनका पीछा नहीं छोड़ रही है.
IPL 2024 : श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई केकेआर की टेंशन, शुरुआती कुछ मैचों से हो सकते हैं बाहर - Shreyas iyer injury ipl 2024
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 95 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को पीठ दर्द का सामना करना पड रहा है. जिसके चलते वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.......
Published : Mar 14, 2024, 11:58 AM IST
अय्यर ने विदर्भ के खिलाफ 111 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए हालांकि, इसके लिए उनको 2 बार फिजियों को बुलाना पड़ा. मैच के चौथे दिन अय्यर मैदान में नहीं उतरे रिपोर्ट के मुताबिक वह अपना स्कैन कराने के लिए अस्पताल गए थे. अब खबर है कि वह इस समस्या के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में अय्यर पीठ दर्द के चलते नहीं खेल पाए थे उनकी गैर मौजूदगी में नितीश राणा ने कोलकाता की कप्तानी की थी.
इससे पहले अय्यर ने 30-40 मिनट बल्लेबाजी करने के बाद पीठ दर्द के बारे में बीसीसीआई प्रबंधन को बताया था. जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैच से बाहर होने के बाद रणजी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे. हालांकि, इसके बाद एनसीए की मेडिकल टीम के प्रमुख ने उनको फिट बताया था. इसके बाद बीसीसीआई ने रणजी न खेलने की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था.