नई दिल्ली :आईपीएल में मैच के दौरान सुरक्षा उल्लंघन का मामला एक बार फिर से सामने आया है. राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान पर जा पहुंचा. उसने कोहली से हाथ मिलाया, गले लगा और वापस लौट गया. हालांकि, कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को इशारा किया कि उस फैन के बिना नुकसान पहुंचाए मैदान से बाहर किया जाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Watch : विराट से मिलने मैदान पर पहुंचा फैन, कोहली का सुरक्षा कर्मियों को इशारा दिल छू लेगा - Security Beach - SECURITY BEACH
आईपीएल में फैंस के द्वारा स्टेंड को छोड़कर मैदान में कूदने के कईं घटनाए हो चुकी है. एक बार फिर रविवार को खेले गए मुकाबले में फैन कोहली से मिलने के लिए बीच मैच मैदान पर पहुंच गया. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Apr 7, 2024, 1:11 PM IST
यह इस सीजन में तीसरा मौका है जब फैंस सिक्योरिटी को लांघकर बीच मैच में मैदान में अपने पसंदीदी और आईडियल खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में जा पहुंचते हैं.विराट कोहली से पहले एक फैंस मुंबई बनाम राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर घुस गया था. जहां रोहित शर्मा भी कुछ देर के लिए उसे देखकर डर गए थे. वह रोहित से गले मिला और पास में खड़े ईशान किशन से हाथ मिलाकर वापस लौट गया. धोनी के लिए भी फैंस ऐसा कर चुके हैं कीपिंग कर रहे थाला से मिलने के लिए फैंस मैदान में जा घुसा था.
रविवार को खेले गए राजस्थान बनाम बेंगलुरु मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं रही. राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन भी 42 गेंदों में 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आईपीएल के इस सीजन में 18 मैचों तक एक भी शतक नही बना था इस मुकाबले में कोहली और बटलर के बल्ले से दो-दो शतक निकले.