नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा दिखने को मिल रहा है. इस सीजन शिवम दुबे और साई सुदर्शन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिवम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं तो वहीं, सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेले रहे हैं. इन दोनों ने बीते शुक्रवार को हुए मैच में बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और चेन्नई के बीच मैच खेला गया. इस मैच में जीटी ने सीएसके को 35 रनों से हरा दिया.
शिवम दुबे और साई सुदर्शन ने रचा बड़ा कीर्तिमान, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज - IPL 2024 - IPL 2024
Sai Sudharsan and Shivam Dube: भारतीय बल्लेबाज शिवम दुबे और साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में बड़ा कारनामा दर्ज कर लिया है. इन दोनों के नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 11, 2024, 3:41 PM IST
शिवम दुबे बने सिक्सर किंग
शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं. शिवम ने आईपीएल के 63 मैचों की 59 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 992 गेंदों का सामना करते हुए कुल 100 छक्के लगाए हैं. ऐसे करने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. इस सीजन उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है. वो 12 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 371 रन बना चुके हैं.
सुदर्शन किया बड़ा कारनामा
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 23 पारियों में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (31 पारियों में 1000 रन) को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है. इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 527 रन बना लिए हैं. साईं सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 25 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1034 रन बना लिए हैं.