दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राशिद के सामने रियान और संजू पड़े फिके, कुलदीप का शानदार स्पेल भी नहीं आया राजस्थान के काम - RR vs GT

संजू सैमनस की टीम राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइंट्स के हाथों इस सीजन की पहली हार मिली है. इस मैच में कौन से पल खास रहे आइए इस बारे में जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में जीटी ने आरआर को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हरा दिया. उनके लिए ये कारनामा राशिद खान ने किया. जीटी की ये इस सीजन की तीसरी जीत है जबकि आरआर की पहली हार है. इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर जीटी की टीम छठे नंबर पर बनी हुई है. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.

तेवतिया ने पकड़ा बेहतरीन कैच- राशिद खान ने राजस्थान की पारी के छठे ओवर में एक बेहतरीन कैच के जरिए जोस बटलर को आउट किया ये कैच राहुल तेवतिया ने पकड़ा था. राशिद ने इस मैच में 1 विकेट हासिल किया.

पराग ने किया कमाल- रियान पराग ने इस मैच में 48 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली. लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई.

शंकर ने पकड़ा अद्भुत कैच- विजय शंकर ने मोहित शर्मा की गेंद पर रियान पराग का बेहतरीन कैच पकड़ा. उन्होंने बाउंड्री लाइन के अंदर जाकर गेंद के हवा में फेंका और दोबार कैच पकड़ा.

सैमसन ने बिखेरा जलवा- संजू सैमसन ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रनों की नाबाद पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 130 रनों की साझेदारी की.

गिल ने मचाया धमाल- इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मैच जिताऊ पारी खेली. गिल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 72 रनों की पारी खेली.

चहल ने दिखाई चतुराई- युजवेंद्र चहल ने इस मैच में चतुराई दिखाते हुए गिल को ऑफ स्टंप के बाहर वाइड बॉल डाली, जिस पर वो संजू के हाथों स्टंप आउट हो गए.

कुलदीप का स्पेल गया बेकार -इस मैच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किए. इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

राशिद ने खेली कमाल की पारी- गुजरात लगभग मैच गंवा चुकी थी कि तभी राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी की और 11 गेंदों में 4 चौकों के साथ 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

राशिद अंतिम गेंद पर लगाया चौका- आवेश खान के अंतिम ओवर में जीटी को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, तब राशिद ने पहली गेंद और तीसरी गेंद पर चौके लगाए. 1 बॉल में जब जीटी को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. तब राशिद ने चौका लगाकर गुजरात को टीत दिलाई.

मैच का हाल-इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए. गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में के लिए राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये खबर भी पढ़ें :कोहली-बटलर के बल्ले से निकले शतक, हेटमायर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानिए मैच की खास बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details