नई दिल्ली:आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 18 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी. चेन्नई आसानी जीत के साथ प्लेऑफ में अंतिम पायदान के लिए जगह पक्की कर लेगी तो वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए एक बड़ी जीत की दरकार होगी. इस मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस और सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी.
इन सीजन बेंगलुरु और चेन्नई का अब तक का सफर
इस सीजन आरसीबी ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार मिली है. इस समय आरसीबी के 12 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैं. सीएसके की बात करें तो उसने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है. सीएसके 14 अंक लेकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है.
RCV vs CSK हेड टू हेड आंकड़े
आरसीबी और सीएसके के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केवल 10 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैचों में सीएसके ने 4 और आरसीबी ने केवल 1 मैच जीत है. सीएसके का बेंगलुरु के खिलाफ उच्चतम स्कोर 226 और आरसीबी का चेन्नई के खिलाफ बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों की मददगार नजर आई है. इस पिच पर बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. यहां पर बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस सीजन चिन्नास्वामी में कई पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. ऐसे में इस मैच के भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है.