दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्सवेल की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे या नहीं ? - Glenn Maxwell injury update - GLENN MAXWELL INJURY UPDATE

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को उसके होम ग्राउन्ड पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के अंगूठे की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Glenn Maxwell injury update
Glenn Maxwell injury update

By PTI

Published : Apr 14, 2024, 10:37 PM IST

बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस संबंधी चिंताओं को दूर किया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पिछले मैच में फील्डिंग करते समय मैक्सवेल के अंगूठे पर चोट लग गई थी लेकिन बोबाट ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अच्छी तरह से उबर गया है. बोबाट ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैक्सी (मैक्सवेल) के कुछ स्कैन हुए हैं और वह फिलहाल ठीक हैं इसलिए चोट की कोई चिंता नहीं है. वह आज अभ्यास करने जा रहे हैं और फिर देखेंगे'.

मैक्सवेल आईपीएल के मौजूदा सत्र में खराब दौर से गुजर रहे हैं और छह मैचों में 5.33 की औसत से सिर्फ 32 रन ही बना पाए हैं. हालांकि बोबाट ने जल्द से जल्द चीजों को बदलने के लिए मैक्सवेल का समर्थन किया.

बोबाट ने कहा, 'वह निराश है. वह शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी है और उसके पिछले 12 से 24 महीने बहुत प्रभावशाली रहे हैं. वह हमारी योजनाओं का हिस्सा है और हमारे बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसलिए अब तक हम उसका समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं और उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने में मदद करेंगे'.

बोबाट ने कहा कि मध्य ओवरों में मैक्सवेल की फॉर्म में वापसी आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) रजत (पाटीदार) को फॉर्म में वापस आते देखना अच्छा है. हम वास्तव में खेल के बीच के चरण को लक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं जहां हमें लगता है कि हम शायद बेहतर गति से रन बना सकते हैं या विपक्ष पर अधिक दबाव डाल सकते हैं इसलिए हम ऐसा करने के लिए उसके (मैक्सवेल) साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details