नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है. आरसीबी को शुरुआत में लगातार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब टीम फिर से लगातार जीत हासिल कर रही है. आरसीबी ने अपने अंतिम मैच में गुजरात टाइंटस को अपने घर में हराया था. अब आरसीबी पंजाब किंग्स को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
धर्मशाला में दिखा RCB के खिलाड़ियों का जलवा, झरने में कप्तान फाफ ने की जमकर मस्ती - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम अब मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब धर्मशाला में उसके सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी, इससे पहले टीम के खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की खुबसूरती का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर....
Published : May 8, 2024, 3:22 PM IST
धर्मशाल पहुंचे आरसीबी के खिलाड़ी
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के साथ 9 मई को धर्मशाला में आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेलना है. इस मैच से आरसीबी की पूरी टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है, जहां पहुंचकर टीम के खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की प्राकर्तिक सुंदरता का आनंद उठा रहे हैं. धर्मशाला खुबसूरत पहड़ों, सुदंर वादियों और शानदार झरनों के लिए जाना जात हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों ने इस वातावरण का जमकर मजा उठा रहे हैं.
फाफ और ग्रीन ने किए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस धर्मशाल में झरनों में नहाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो ग्रीन टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और वहां की वादियों का आनंद उठा रहे हैं. ग्रीन के साथ विल जैक्स भी नजर आए. टीम के खिलाड़ी तरोताजा होने चाहते हैं, जिससे कि वो आने वाले मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर सकें. इस सीजन आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो 11 मैचों में 4 जीत और 7 के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर सांतवें स्थान पर बनी हुई है.