नई दिल्ली:चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमावार को आईपीएल 2024 का 22वां मैच खेला गया. इस मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हराया. इस मैच के बीचों-बीचों मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब हैरान रह गए. ये पूरा मामला तब का है जब सीएसके की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और उसे इस मैच को जीतने के लिए केवल 3 रनों की जरूरत थी. ऐसे में मैदान पर और ड्रैसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
रविंद्र जडेजा के साथ धोनी ने कर दिया खेला, चेपॉक में फैंस का हुआ पैसा वसूल - Ravindra Jadeja - RAVINDRA JADEJA
रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फैंस के साथ अटपटा मजाक किया, जिसे देख फैंस के साथ-साथ सीएसके के कुछ टीम मेंबर भी हैरान रह गए. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 9, 2024, 2:45 PM IST
|Updated : Apr 9, 2024, 2:51 PM IST
जडेजा के साथ हुआ खेला
दरअसल केकेआर से मिले 138 रनों का पीछा करते हुए सीएसके ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर शिवम दुबे का विकेट खो दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए मैदान के बाहर डग आउट में तैयार बैठे थे. वो मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आने ही वाले थे कि तभी महेंद्र सिंह धोनी ड्रेसिंग रूम में हेलमेट पहनते हुए नजर आए. तभी जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए जाने से रोक दिया गया और उनकी जगह पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए चले गए. ऐसे में धोनी ने जडेजा को तैयार कर खुद बल्लेबाजी के लिए जाकर उनके साथ खेला कर दिया.
जेडजा और देशपांडे ने खोला बड़ा राज
जब जडेजा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि, धोनी अपनी एक झलका ही फैंस को दिखा दें तो उनके लिए टिकट का पैसा वसूल हो जाएगा. इस पर तुषार पांडे ने खुलासा किया कि, धोनी भाई ने जडेजा को बोला था कि बाहर तू जाना लेकर बैटिंग करने के लिए मैं ही जाऊंगा. जब धोनी ने बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर एंट्री ली तो मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने धोनी-धोनी के शोर के चलते अपने कान भी बंद कर लिए थे.