नई दिल्ली : आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम कुछ मौजूदा खिलाड़ियों और कोचों को पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन किया और कहा कि इसने रोमांचक मैच कराने में योगदान दिया है.
शास्त्री ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम अच्छा है. आपको समय के साथ ढलना होगा. आप जानते हैं कि यह दूसरे खेलों में भी होता है. इससे आपको मुश्किल मैच देखने को मिलते हैं. आपको समय के साथ ढलना होगा और मुझे लगता है कि यह अच्छा नियम है. आपने देखा पिछले सीजन में कितने नजदीकी मैच देखने को मिले थे. तो आप जानते हैं कि यह एक बड़ा अंतर पैदा करता है'.
वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस नियम से ऑलराउंडरों के उत्थान में रूकावट डाली है, लेकिन अश्विन ने ध्रुव जुरेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर की थी और एक साल के अंदर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर लिया.
शास्त्री ने कहा, 'आप जानते हैं कि जब कोई नए नियम आते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो सफाई देते हैं कि यह क्यों सही नहीं है. लेकिन इसी समय पर जब आप 200-190 के स्कोर देखते हो और कोई खिलाड़ी मिले मौक़े का भरपूर फायदा उठाता है तो लोग दोबारा सोचना शुरू करते हैं कि यह कैसा दिखता है'.