बेंगलुरु के लिए आसान हुई प्लेऑफ की राह, आसान भाषा में समझें इन 4 टीमों का पूरा गणित - IPL Playoff Scenario - IPL PLAYOFF SCENARIO
लखनऊ की हार के बाद प्लेऑफ का गणित काफी हद तक सुलझ चुका है. बेंगलुरु और चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस काफी हद तक बढ़ गए हैं. वहीं हैदराबाद के लिए बिल्कुल आसान है उसके दो मुकाबलो में से अपना एक मुकाबला जीतना है. पढ़ें पूरा गणित....
आईपीएल में प्लेऑफ की रेस में सभी टीमें (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का गणित काफी हद तक साफ हो गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली के बीच मुकाबले में एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद राजस्थन रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. क्योंकि अब कोई भी टीम 16 अंको से ज्यादा नहीं पहुंच पाएगी. हैदराबाद और चेन्नई के पास सिर्फ यह मौका होगा अगर दोनों 16 अंक तक भी पहुंच पाती हैं तो फिर भी राजस्थान 16 अंको के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी.
बेंगलुरु का प्लेऑफ का गणित लखनऊ की हार के बाद बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने अगले मुकाबले में चेन्नई की खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी. इतना ही नहीं आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतर रनरेट से मुकाबला जीतना होगा. इसके लिए उसे चेन्नई को 19 रन या उसके दिए लक्ष्या को 18.1 ओवर में हासिल करना होगा. इसके बाद वह 14 अंको के साथ चेन्नई से ऊपर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
बेंगलुरु अगर यह मुकाबला जीतती है तो चेन्नई, दिल्ली और आरसीबी और संभवत: लननऊ ऐसी टीम होंगी जिनके 14-14 अंक होंगे ऐसे में रनरेट मायने रखेगा. फिलहाल चेन्नई रनरेट में बेंगलुरु से ज्यादा है और बेंगलुरु का बाकी सभी टीमों से ज्यादा का रनरेट है.
चेन्नई का प्लेऑफ का गणित चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ बेंगलुरु का हराना है. अगर वह बेंगलुरु को हरा देती है तो सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, क्योंकि सीएसके के पास बाकी टीमों से ज्यादा 16 अंक हो जाएंगे. अगर वह बेंगलुरु से 19 रन से कम अंतर और 18.1 ओवर के बाद भी हारती है तो उसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के चांस ज्यादा होंगे. क्योंकि लखनऊ का एक मुकाबला बचा है और उसे मुंबई को बड़े अंतर से हराना होगा.
हैदराबाद का प्लेऑफ का गणित हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना सिर्फ एक मुकाबला जीतना होगा. उसके अभी दो मुकाबले बाकी है अगर वह एक भी जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर वह दोनों मुकाबले जीत जाती है और राजस्थान अपने दो मुकाबलों में से एक हार जाती है तो वह टॉप-2 में शामिल हो जाएगी और उसको फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलेंगे.
लखनऊ का प्लेऑफ का गणित लखनऊ का प्लेऑफ का गणित भी थोड़ा मुश्किल हो गया है. उसको प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए मुंबई के खिलाफ अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. इतना ही नहीं उसको चेन्नई के हारने की दुआ करनी होगी लेकिन वह भी आखिरी ओवर में मैच का फैसला हो तभी वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. ऐसी स्थिति में सभी टीमों के 14-14 अंक होंगे और लखनऊ अगर मुंबई को 10 ओवर में हराती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.