नई दिल्ली :पंजाब किंग्स ने गुरुवार को गुजरात के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के हीरो शंशाक सिंह रहे, उन्होंने गुजरात के जबड़े से मैच खीचकर पंजाब की झोली में डाला है. इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए और विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
गलती से खरीद लिए गए थे शंशाक
दरअसल शंशाक सिंह पंजाब में खास तौर से खरीदे गए खिलाड़ी नहीं हैं. नीलामी के टाइम शशांक को लेकर विवाद भी हुआ था. हुआ यूं कि पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया किसी दूसरे शंशांक को खरीदना चाहते थे. नीलामी में दो शशांक नाम के खिलाड़ी थे और इस शंशाक पर गलती से बोली लगाकर टीम में शामिल कर लिया. टीम के दोनों मालिक इनको खरीदने के बाद भ्रमित दिखे. ऐसा क्योंकि वह दूसरे 19 वर्षीय युवा शंशाक को टीम में लेना चाहते थे. हालांकि, फ्रेचाइजी ने उसके बाद इन्हीं के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.