दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिस खिलाड़ी को खरीदकर पछता रही थीं प्रीति जिंटा, उसी ने गुजरात के खिलाफ दिलाई जीत - IPL 2024 - IPL 2024

गुजरात के खिलाफ मैच जिताने वाले शंशाक सिंह नीलामी के दौरान कंट्रोवर्सी का शिकार हुए थे. पंजाब ने उन्हें जानबूझकर टीम में शामिल नहीं किया था. जानिए क्या था शंशाक सिंह का नीलामी के समय का विवाद...

शंशाक सिंह
शंशाक सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:17 AM IST

नई दिल्ली :पंजाब किंग्स ने गुरुवार को गुजरात के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के हीरो शंशाक सिंह रहे, उन्होंने गुजरात के जबड़े से मैच खीचकर पंजाब की झोली में डाला है. इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए और विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

गलती से खरीद लिए गए थे शंशाक
दरअसल शंशाक सिंह पंजाब में खास तौर से खरीदे गए खिलाड़ी नहीं हैं. नीलामी के टाइम शशांक को लेकर विवाद भी हुआ था. हुआ यूं कि पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया किसी दूसरे शंशांक को खरीदना चाहते थे. नीलामी में दो शशांक नाम के खिलाड़ी थे और इस शंशाक पर गलती से बोली लगाकर टीम में शामिल कर लिया. टीम के दोनों मालिक इनको खरीदने के बाद भ्रमित दिखे. ऐसा क्योंकि वह दूसरे 19 वर्षीय युवा शंशाक को टीम में लेना चाहते थे. हालांकि, फ्रेचाइजी ने उसके बाद इन्हीं के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.

फ्रेंचाइजी ने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'आईपीएल सूची में एक जैसे नाम के दो खिलाड़ियों ने पैदा किया भ्रम! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सही शशांक सिंह को शामिल किया गया है. उन्होंने कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन किए हैं और हम उनकी प्रतिभा को उजागर करने के लिए तैयार हैं.

अब जिंटा की मुस्कुराहट की वजह बने
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे ऐसा लग रहा था कि पंजाब के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा लेकिन फिर आखिर में शंशाक ने आखिरी 17 गेंदों में मैच का रूख ही बदल दिया और चीम को विजयी चौका लगाकर जीत दिलाई. उसके बाद प्रीति जिंटा के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें : शशांक ने GT के जबड़े से छीना मैच, जीत के बाद प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल, जानिए मैच की खास बातें
Last Updated : Apr 5, 2024, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details