नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. अब मुंबई इंडियंस के सिर्फ 2 मैच बाकी है. ऐसे में एमआई अपने 2 मैच जीत भी जाती है तब भी उसके कुल 12 प्वाइंट्स ही होंगे और वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाएगी. इस साल टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इसके बावजूद टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर मजे कर रहे हैं.
WATCH: प्यार में पड़े मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी, चावला के आने से लगा दोनों को जोरदार करंट - IPL 2024 - IPL 2024
मुंबई इंडियंस ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और पीयूष चावाल नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : May 8, 2024, 5:45 PM IST
प्यार में डूबे एमआई के खिलाड़ी
दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एमआई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल और स्पिनर श्रेयस गोपाल नजर आ रहे हैं. आकाश के हाथ में एक लैटर दिखाई दे रहा है. उनके पास में श्रेयस बैठे हुए हैं. आकाश के हाथ में लैटर देख वो गाना गा रहे हैं. ल ला ल ला.. ल ला ल ला.. इतने में वहां पर मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावाल जा जाते हैं.
चावला आकर दोनों से पूछते हैं क्या भाई आपको प्यार हो गया. आकाश कहते हैं हां भईया. इसके बाद चावला पूछते हैं कि लव लैटर है क्या. इस दौरान गोपाल आकाश को शररती अंदाज में छेड़ते हुए नजर आते हैं. इसते में आकाश चावला को बताते हैं कि नहीं भईया ये बिजली का बिल है. ऐसे सुनते ही चावाला और गोपाल दोनों के जोरदार झटका लग जाता है. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम इस सीजन जीत के लिए तरसती हुई नजर आई है.