शमी ने की रोहित की जमकर तारीफ, उनकी बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान - MOHAMMED SHAMI - MOHAMMED SHAMI
इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वो आईपीएल के मैचों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की सीएसके के खिलाफ आई शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. शमी आईपीएल 2024 में खुद हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं लेकिन अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए नजर आए.
मेरी फेवरेट है रोहित की बल्लेबाजी - शमी मोहम्मद शमी ने मीडिया में बात करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा की बल्लेबाजी मेरी पसंदीदा है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ बहुत अच्छा खेला. उनको लक्ष्य का पीछा करने में दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला, लेकिन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार शतक लगाया'. रोहित शर्मा 6 मैचों की 6 पारियों में 261 रन बना चुके हैं.
सीएसके के खिलाफ रोहित ने लगाया था शतक बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रनों का पीछा करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे. इस शतक के साथ ही रोहित ने 12 साल बाद आईपीएल में शतक लगाया था. ये उनके करियर का दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 109 रनों की शतकी पारी खेली थी.
चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं शमी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज को आखिरी बार आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. विश्व कप में शमी चोट के साथ खेल रहे है. इसके बाद मार्च 2024 में उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई. उन्हें दाएं पैर की एड़ी में चोट लगाई थी. वो अकिलिस टेंडन की चोट से जूझ रहे थे सर्जरी के बाद अब अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं.