WATCH: रोहित शर्मा ने किया बल्ले से कमाल, शेफर्ड की तोड़फोड़ से आया मैदान में भूचाल - IPL 2024 - IPL 2024
एमआई और आरसीबी के बीच आज कांटे की टक्कर होने वाली है. इस जंग में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन उससे पहले हम आपको रोहित और शेफर्ड का जलवा दिखाने वाले हैं.
नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानी 11 अप्रैल (गुरुवार) को मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में फैंस की निगाहें एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड और ईशान किशन पर रहेंगी. इन सभी ने मैच से पहले जमकर अभ्यास किया.
हिटमैन अभ्यास सत्र के दौरान जमकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए. तो रोमारियो भी गेंद को मैदान के बाहर भेजते हुए दिखाई दिए. इसके अवावा टिम डेविड और ईशान किशन भी अपने बल्ले से धमाकेदार शॉट्स खेलते हुए दिए. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर एमआई के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है.
रोहित ने लगया लाजवाब शॉट इस वीडियो में रोहित शर्मा सीधे बैट से एक शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए एमआई ने लिखा है यहां हम पिघल गए. इसके अलावा रोमारियों शेफर्ड का वीडियो शेयर करते हुए एमआई ने लिखा रोमारियों इज कुकिंग, इस वीडियो में अंदर तोड़फोड़ लिखा है और रोमारियों बड़े-बड़े शॉट्स नेट्स में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
डेविड ने तोड़ी लाइट, सूर्या ने मचाया हल्ला टिम डेविड भी नेट्स में कमाल का कवर ड्राइव खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके शॉट से लाइट टूट जाती है. ऐसे में एमआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, सह लेंगे थोड़ा हम. इसके अलवा ईशान किशन का भी एक वीडियो एमआई ने शेयर किया है, जिसमें ईशान अजीबो-गरीब शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव उनके शॉट की तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं.
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड टीम के अहम बल्लेबाज हैं. आज आरसीब के खिलाफ फिस इन सभी से टीम को रन बनाने की उम्मीद होगी.