दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स से, जीत के साथ विदा लेना चाहेंगी दोनों टीमें - IPL 2024

MI vs LSG Possible Playing 11 : मुंबई इंडियंस की टीम आज अपने आखिरी होम गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला करेगी. लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत के साथ दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा. लेकिन मुंबई को उसके किले में हराना लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा. कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Hardik Pandya and KL Rahul
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल (ANI Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 6:00 AM IST

मुंबई : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज प्रतिष्ठित वानखेडे़ स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 67वां मैच खेला जाना है. यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, लखनऊ सुपर जांयट्स को इस मैच में बड़े अंतर से जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा, जो मुश्किल ही है. ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

इस सीजन में दोनों टीमों का सफर
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन भुला देने वाला रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 13 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में अभी 7वें नंबर पर है. वहीं, 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इतने ही मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ वह अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर काबिज है.

MI vs LSG हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ की टीम का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 4 बार लखनऊ की टीम को जीत मिली है. वहीं, मात्र 1 बार मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी.

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज उछाल और गति का फायदा उठाते हैं और बल्ले पर गेंद आसानी से आती है. वानखेड़े में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और वह शुरुआती विकेट लेने में कामयाब होते हैं. इसके अलावा इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं हैं. वानखेड़े की तेज आउटफील्ड पर एक बार गेंद निकल जाती है तो फील्डर के लिए उसे रोक पाना आसान नहीं होता है.

मुंबई इंडियंस की ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी कप्तानी रही है. हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में असफल रहे हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में भी निराश किया है. टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका मजबूत बैटिंग लाइप है जो दुनिया की किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उखाड़ सकता है. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत उसके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं. वहीं, लखनऊ की कमजोरी उसकी स्लो बल्लेबाजी रही है. सलामी बल्लेबाज पावरप्ले का फायदा न उठाकर उसे तेज शुरुआत नहीं दिलाने में असफल रहे हैं. जिससे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर दबाव आ जाता है. हालांकि गेंदबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details