दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, चंद सेकेंड्स में सूखा देता है ग्राउंड - IPL 2024 - IPL 2024

भारत में कई मैदान है जो दुनिया भर में जाने जाते हैं. लेकिन बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी खास है. यहां का ड्रेनेज सिस्टम देश-विदेश के ड्रेनेज सिस्टम में से सबसे ज्यादा बेहतरीन है. पढ़िए पूरी खबर...

M Chinnaswamy Stadium bengaluru
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन का धूम-धड़ाका देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देश भर के अलग-अलग राज्यों में जमकर बारिश भी शुरू हो गई है, जिसका प्रभाव आईपीएल 2024 के मैचों पर भी देखने को मिल रहा है. तेज बारिश के चलते मैदानों में पानी भर जाता है और काफी मेहनत के बाद भी ग्राउंड स्टाफ मैदान को सूखा नहीं पाते हैं. ऐसे में मैदान क्रिकेट खेलने योग्य नहीं रहता और इसके चलते अंपायर मैच को रद्द कर देते हैं. इस सीजन में अब तक 2 मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं. गुजरात टाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच बारिश के चलते धुला था.

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम होने वाला मैच भी बारिश में धूल गया. ये दोनों मैच ऐसे थे जो आईपीएल के प्लेऑफ के समीकरण पर असर डालते लेकिन ग्राउंड्स पर अच्छा ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते ये मैच हो नहीं पाए, जिससे कई टीमों को नुकसान और कई टीमों को फायदा हुआ. लेकिन भारत में कुछ मैदान ऐसे भी जिनका ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतरीन है और वहां पर कितना भी पानी हो लेकिन कुछ ही मिनटों में सूख जाता है, तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्टेडियम के बारे में बताने वाले हैं किसका ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतरीन है.

चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम है सबसे बेहतर
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भारत के सभी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम से बेहतरीन है. इस स्टेडियम पर तेज बारिश का पानी भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकता हैं. यहां काफी ज्यादा पानी को मैदान भी ड्रेनेज सिस्टम की मदद से कुछ ही मिनटों में सोख लेता है. इस मैदान पर सबएयर की सुविधा काफी बेहतरीन है. इसका जीता जागता नमूना एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है. ये वीडियो चिन्नास्वामी स्टेडियम की है, जिसमें मैदान पर पानी डाला जा रहा है और कुछ ही मिनटों में पानी को धरती सोख लते हैं. अगर भारत के सारे स्टेडियमों का ड्रेनेज सिस्टम ऐसा हो तो शायद ही कोई मैच बारिश के चलते धूल पाए. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अमह मैच होने वाला है. ऐसे में उम्मीद है कि 18 मई को होने वाले इस मैच में तेज बारिश भी कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की खासियत
इस स्टेडियम में 40,000 के लगभग फैंस के बैठने की संभावना है. इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी ज्यादा छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने के लिए आराम से उठाते हैं. इस मैदान की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए खास मदद मौजूद रहती है. इस स्टेडियम में मीडिया बॉक्स, वीआईपी बॉक्स गेस्ट स्टेंड्स और प्लेयर्स व अधिकारियों के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. ये स्टेडियम शहर के बीचों-बीच स्थित है, जहां चारों ओर खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं. ये स्टेडियम देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है.

ये खबर भी पढ़ें :विराट ने बेटे अकाय के लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बेटी वामिका को बनाएंगे क्रिकेटर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details