नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 54वां मैच आज यानी 5 मई (रविवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ की टीम केकेआर के हाथों मिली इस सीजन की पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ईडन गार्डन्स में केएल राहुल की एलएसजी को 8 विकेट से हार मिली थी. अब लखनऊ अपने होम एडवांटेज का फायदा उठाते हुए पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
इस सीजन दोनों टीमों के अब तक का सफर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वो अब 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. केकेआर की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 4 हार के साथ 14 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
KKR vs LSG हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 3 मैचों को लखनऊ ने अपने नाम किया है. केकेआर को बस 1 मैच में जीत मिली है. इस मैच को जीतकर लखनऊ अपने आंकड़े और भी बेहतर कर सकते हैं. इस दौरान केकेआर का उच्च्तम स्कोर 208 हैं. एलएसजी का बेस्ट स्कोर 210 रन है.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों की मददगार नजर आ रही है. वैसे यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है और इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. लेकिन इस सीजन गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए तरस गए हैं और बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. ऐसे में ये पिच बल्लेबाजी के लिए सही साबित होगी.