नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में लखनऊ और कोलकाता के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जानेव वाले इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम वहीं मौजूद है. लखनऊ को अदब का शहर भी कहा जाता है. ऐसे में जब लखनऊ का कोई आदमी किसी को डांटता है या फिर कुछ कहता तो वह भी अदब से कहता है.
WATCH : 'मारेंगे कंटाप गिरा देंगे यहीं', केएल राहुल बोले हमसे मत दिखाएं बदतमीजी..... - IPL 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टेडियम के बाहर लिखा होता है अदब से हराएंगे. लखनऊ अदब का शहर कहा जाता है. ऐसे में अदब को समझाने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर की है. देखें वीडियो....
Published : May 4, 2024, 4:50 PM IST
लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल लखनऊ अंदाज में कोई बात बोलते हैं वहीं उनके पास बेठी एक लड़की और इन्फलूएंसर उसी बात को यूपी के दूसरे अंदाज में कहती है. यह मजेदार वीडियो लखनऊ सुपरजायंट्स ने शेयर किया है. राहुल के पास बेठी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लखनऊ के पहले आप पहले आप वाले अदब के जवाब में कहती हैं कि 'हां भाई पहले आप, नवाब हो तुम कहीं के, पहले हम फिर तुम.
उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते है 'बदतमीजी मत कीजिए आप हमसे' उसी बात को वह लड़की कहती है कि 'ज्यादा मठाधीशी दिखाई तो टेंटुआ मसक देंगे यहीं. उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते हैं 'ज्यादा मत बताइए हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं' उसी बात को वह दूसरे अंदाज में बोलती है कि 'ज्यादा चौधरी बनने की जरूरत नहीं है हमारे सामने, समझ आ रहा है या बताएं'