IPL में सबसे अधिक बार इन गेंदबाजों के सर पर सजा है पर्पल कैप, पढ़ें पूरे रिकॉर्ड - IPL 2024 purple cap holder bowler
IPL 2024 इस साल 22 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी खिलाड़ी उससे पहले अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे हैं. बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का जलवा भी इस लीग में देखने को मिलता है. जानिए आईपीएल के इतिहास के Purple cap howlders गेंदबाज...
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट और दुनिया के सबसे मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज जल्द ही होने वाला है. हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के लगभग सभी टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों रुपये के प्राइज भी जीतते हैं. एक ऐसा ही अवॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के दिया जाता है.
2008 से 2023 से तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. हर साल कोई न कोई गेंदबाज अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर टॉप विकेट टेकर होता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है हालांकि यह कैप लीग के बीच में बदलती रहती है. क्योंकि खिलाड़ियों की विकेट मैच के आधार पर कम ज्यादा होती रहती है. लीग के अंत में फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट होती हैं उसको ही पर्पल कैप होल्डर माना जाता है.
आईपीएल के 16 सीजन में 8 से 8 बार विदेशी खिलाड़ियों ने पर्पल कैप जीती है और 8 बार भारतीय खिलाड़ियों ने यह अवॉर्ड जीता है. जिसमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 3 बार, वेस्टइंडीज के 2 बार, ऑस्ट्रेलिया 1, पाकिस्तान 1, श्रीलंका 1 शामिल हैं. बता दें कि शुरुआत के कुछ सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होते थे.
भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंजीड के डेवेन ब्रावो 2-2 बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस अवार्ड को रिपीट नहीं किया है. बता दें कि पर्पल कैप विनर को आईपीएल में 15 लाख रुपये का प्राइज मनी दिया जाता है. आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में अब तक पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.