दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में सबसे अधिक बार इन गेंदबाजों के सर पर सजा है पर्पल कैप, पढ़ें पूरे रिकॉर्ड - IPL 2024 purple cap holder bowler

IPL 2024 इस साल 22 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी खिलाड़ी उससे पहले अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे हैं. बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का जलवा भी इस लीग में देखने को मिलता है. जानिए आईपीएल के इतिहास के Purple cap howlders गेंदबाज...

भुवनेश्वर कुमार और डेवेन ब्रावो
भुवनेश्वर कुमार और डेवेन ब्रावो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट और दुनिया के सबसे मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज जल्द ही होने वाला है. हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के लगभग सभी टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों रुपये के प्राइज भी जीतते हैं. एक ऐसा ही अवॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के दिया जाता है.

2008 से 2023 से तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. हर साल कोई न कोई गेंदबाज अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर टॉप विकेट टेकर होता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है हालांकि यह कैप लीग के बीच में बदलती रहती है. क्योंकि खिलाड़ियों की विकेट मैच के आधार पर कम ज्यादा होती रहती है. लीग के अंत में फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट होती हैं उसको ही पर्पल कैप होल्डर माना जाता है.

आईपीएल के 16 सीजन में 8 से 8 बार विदेशी खिलाड़ियों ने पर्पल कैप जीती है और 8 बार भारतीय खिलाड़ियों ने यह अवॉर्ड जीता है. जिसमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 3 बार, वेस्टइंडीज के 2 बार, ऑस्ट्रेलिया 1, पाकिस्तान 1, श्रीलंका 1 शामिल हैं. बता दें कि शुरुआत के कुछ सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होते थे.

भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंजीड के डेवेन ब्रावो 2-2 बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस अवार्ड को रिपीट नहीं किया है. बता दें कि पर्पल कैप विनर को आईपीएल में 15 लाख रुपये का प्राइज मनी दिया जाता है. आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में अब तक पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

वर्ष खिलाड़ी टीम विकेट औसत इकोनमी देश टोटल मैच
2023 मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस 28 18.64 8.03 भारत 17
2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 27 19.52 7.75 भारत 17
2021 हर्षल पटेल बैंगलोर 32 14.34 8.14 भारत 15
2020 कगिसो रबाड़ा दिल्ली 30 18.26 8.34 साउथ अफ्रीका 17
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 26 16.57 6.69 साउथ अफ्रीका 17
2018 एंड्रयू टाई पंजाब 24 8.00 18.66 ऑस्ट्रेलिया 14
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 26 14.19 7.05 भारत 14
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 23 21.30 7.42 भारत 17
2015 डेवेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 26 16.38 7.14 वेस्टइंडीज 17
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 23 19.65 8.39 भारत 17
2013 डेवेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 32 15.53 7.95 वेस्टइंडीज 16
2012 मोर्नी मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स 25 18.12 7.19 साउथ अफ्रीका 16
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 28 13.29 5.95 श्रीलंका 16
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर 21 20.42 7.39 भारत 16
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर 23 18.13 6.98 भारत 16
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 22 12.09 6.46 पाकिस्तान 11
यह भी पढ़ें : मैं अपने कमरे में रो रहा था...रोहित चार्टड विमान की व्यवस्था कर रहा था : अश्विन
Last Updated : Mar 13, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details