दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली के सर पर सजी ऑरेंज कैप, छक्कों में क्लासेन के आसपास भी नहीं है कोई - ipl 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 के 10 मैच खेले जा चुके हैं. ऑरेंज कैप लगातार अपना सिर बदल रही है. अब कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैर हासिल कर ली है. पढ़ें पूरी खबर....

विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन (IANS)
विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 2:49 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है और मैच हो रहे हैं वैसे-वैसे मुकाबलो में रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. कुछ टीमों को आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत मिली है जबकि कुछ टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. इस सीजन में घरेलू मैदान पर लगातार जीत का सिलसिला भी शुक्रवार को टूट गया जब कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल की.

प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल के 10 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपकिंग्स तालिका में सबसे ऊपर है. चेन्नई ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उसके बाद अपने दोनों मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरे नंबर पर आ गई है इससे पहले राजस्थान दूसरे नंबर पर थी. कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ अच्छी रनरेट से मुकाबले को अपने नाम किया. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके पास 4 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स 2-2 अंको के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर है.

ऑरेंज कैप
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. शुक्रवार को उन्होंने 83 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही विराट कोहली 181 रन के साथ ऑरेंज कैप हासिल कर लिए है. दूसरे नंबर पर हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं उन्होंने अब तक दो मैचों में 141 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर 127 रनों के साथ रियान पराग हैं.

कौन है सिक्सर किंग
आईपीएल 2024 के अब तक छक्कों की बात करें तो हेनरिक क्लासेन सिक्सर किंग है जिन्होंने अब तक 2 मैचों में 15 छक्के जड़ दिए हैं. उनके 115 रनों में से 90 रन छक्कों से आए हैं. उसके बाद सनराईजर्स हैदराबाद के ही अभिषेक शर्मा हैं जिनके नाम 9 छक्के हैं. तीसरे नंबर पर रियान पराग हैं उनके नाम भी 9 छक्के हैं. चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं उन्होंने भी अब तक 9 छक्के मारे हैं. तिलक वर्मा 5 छक्कों के साथ तीसरे नंबर हैं.

पर्पल कैप
आईपीएल में पर्पल कैप की बात करें मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर हैं उन्होंने अब तक 6 विकेट हासिल की हैं. उनके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के हर्षित राणा हैं जिन्होंने 5 विकेट हासिल की हैं. हालांकि, 9 की इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं.

यह भी पढ़ें : WATCH : कोहली-गंभीर ने गले मिलकर मिटाई दूरियां, दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल, खुशी से झूमे फैंस
Last Updated : Mar 30, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details