नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. अब आरसीबी की टीम नए रंग में अपनी किस्मत बदलने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ उतरेंगी. इस मैच में टीम नई जर्सी में नजर आने वाली है. आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी में खेलती हुई नजर आएगी. उन्होंने इस ड्रेस में खिलाड़ियों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं.
कैसा है टीम का ग्रीन जर्सी में प्रदर्शन
आपको बता दें कि बेंगलुरु की टीम ने ग्रीन जर्सी में अब तक कुल आईपीए में 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है. इस दौरान टीम का एक मैच बेनतीजा रहा है. टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का भी ग्रीन कलर की जर्सी में फोटो शेयर किया गया है, जिसमें वो नई जर्सी में नजर आ रहे और उनके हाथ में बैट भी लगा हुआ है.