WATCH : जीत के बाद शाहरुख ने पंत को लगाया गले, ईशांत की यॉर्कर पर रसेल चित, देखिए मैच के वायरल मोमेंट - KKR vs DC - KKR VS DC
कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच बुधवार को शानदार मैच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. मैच के बाद कई पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जानिए इस मैच के वायरल मोमेंट...
विशाखापत्तनम :आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार बल्लबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया. यह कोलकाता नाइटराइडर्स की लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है. इसका साथ ही दिल्ली 9वें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली ने 4 में से अभी तक सिर्फ एक मुकाबला जीता है.
जानिए मैच की खास बातें
पंत और रिंकू को शाहरुख ने लगाया गले इस मुकाबले के बाद ऋषभ पंत को बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने गले लगाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इसके साथ ही शाहरुख ने रिंकू सिंह को भी गले लगाया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इतना ही नहीं किंग खान चाइनामैन गेंदबाज से भी मिले और उनके साथ मजाक करते नजर आए.
ईशांत की गेंद पर रसेल चारों खाने चित इस मुकाबले की पहली पारी में ईशांत शर्मा ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. पहली पारी के 20वें ओवर में ईशांत ने आंद्रे रसेल को शानदार यॉर्कर फेंकी जिसमें रसल चारो खाने चित हो कर बोल्ड हो गए. रसल इस गेंद को खेल नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इसके बाद उठकर रसल ने ईशांत के लिए ताली बजाई उनकी इस गेंद की तारीफ की.
सुनील नारायण की खतरनाक बल्लेबाजी दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सुनील नारायण ने गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. नारायण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 85 रन ठोक डाले. जिसमें 7 छक्के और 7 चौके शामिल थे. नारायण ने 217 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. कोलकाता की शानदार शुरुआत के बाद ही इस बड़े स्कोर की नींव रखी गई. उनको इस पारी के दम पर ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन का स्कोर बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि आज फिर से आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनेगा. लेकिन कोलकाता 5 रन से चूक गई. इससे पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 277 रन का स्कोर बनाया था. जिसमे ट्रेविस हेड और हेनरिक क्सासेन ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
पहली बार कोलकाता ने शुरुआती तीन मैच जीते दिल्ली के खिलाफ जैसे ही कोलकाता ने जीत दर्ज की वैसे ही ही कोलकाता ने एक रिकॉर्ड बना दिया. कोलकाता ने आईपीएल इतिहास में अब तक शुरुआती तीन मैच नहीं जीते थे यह पहली बार हुआ जब कोलकाता ने आईपीएल के किसी सीजन में अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है.