दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी KKR, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में शनिवार को कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. केकेआर इस सीजन में क्वालिफाई करने वाली टीम है. गौतम गंभीर के वापस आने के बाद एक बार फिर कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन दिखाना शुरु कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

KKR Qualify For playoff
प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम कोलकाता का धन्यवाद करते हुए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 10:10 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में शनिवार को कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. कोलकाता प्लेऑफ के किए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम हो गई है जहां उसने 12 मुकाबलों में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, 10 मैचों में तक टॉप पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स अभी तक क्वालिफाई नहीं कर पाई है. उसको भी क्वालिफाई करने के लिए अभी एक जीत की जरूरत है.

केकेआर का अब तक का प्रदर्शन
केकेआर ने इस साल सीजन का पहला मुकाबला हैदराबाद को हराकर जीता. जहां हैदराबाद ने अपने नए कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में पहला मुकाबला हारा. उसके बाद कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया. जहां उसने 19 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया. उसके बाद कोलकाता अपना तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स, से जीती जहां उसने बड़ी जीत हासिल करते हुए दिल्ली को 103 रनों से रौंदा था.

अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स से हारी जहां उसे चौथे मुकाबले में सीएसके से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. उसके बाद अपना पांचवे और अगले मुकाबले में केकेआर ने लखनऊ को 26 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया. केकेआर को अपनी दूसरी हार सीजन में 7 मुकाबलो तक विजयी रही राजस्थान रॉयल्स से मिली जहां करीबी मुकाबले में राजस्थान ने 2 विकेट से जीत हाासिल की.

छठे मुकाबले में कोलाकाता ने बेंगलुरु को एक बार फिर करीबी मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. तीसरी हार कोलकाता को पंजाब किंग्स से मिली जहां कोलकाता ने 261 रन का स्कोर बनाया और पंजाब ने रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य हासिल करते हुए उस मुकाबले को 8 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया. उसके बाद चारों मुकाबलों में केकेआर ने दिल्ली और मुंबई को दोनों बार मुकाबलों में और लखनऊ को हराया है.

कोलकाता इस सीजन पंजाब, चेन्नई और राजस्थान से हारी है.

गंभीर की मेंटोरशिप में कमाल का प्रदर्शन
कोलकाता का पिछले दो सीजन में बेहद निराशजनक प्रदर्शन रहा और टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी. पिछले दो सीजन गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे. इन दोनों ही साल लखनऊ टॉप 3 टीमों में शामिल होकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती रही. इस साल गौतम गंभीर फिर से वापस कोलकाता नाइटराइडर्स में वापस आ गए और उनके आने के बाद फिर से टीम ने उनकी मेंटोरशिप में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं लखनऊ इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है.

गंभीर के लिए रोने लगा फैन
केकेआर फैंस के लिए गंभीर की दिवानगी अब सर चढ़कर बोलने लगी है. कोलकाता ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें एक फैंस उनसे छोड़कर न जाने की गुहार लगाता हुआ रोने लगा था. उसका कहना था आप प्लीज हमें छोड़कर मत जाइएगा. आप हमें छोड़कर जाते हैं तो बहुत तकलीफ होता है हम लोगो को, हम आपको दिल में रखते हैं. उसके बाद गंभीर भी थोड़ा इमोशनल हो गए थे.

यह भी पढ़ें : चेन्नई के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, प्लेऑफ का टिकट पक्का करने उतरेगी राजस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details