नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिल रहा है. इस सीजन आरसीबी के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना हक जमाए हुए हैं. तो अब एमआई के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है. बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे ऊपर हैं. तो आइए ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और प्वाइंट्स टेबल के बारे में डिटेल में जानते हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज - (पर्पल कैप)
पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं. बुमराह ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह इस दौरान एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. वो इस समय लिस्ट में नंबर 1 पर बने हुए हैं. उनके बाद राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने हुए हैं. चहल के नाम 10 विकेट अपने नाम दर्ज हैं. बुमहार ने उनसे ही पर्पल कैप हासिल की है.
- जसप्रीत बुमराह (MI): मैच - 5, विकेट: 10
- युजवेंद्र चहल (RR): मैच - 5, विकेट: 10
- मुस्तफिजुर रहमान (CSK): मैच - 4, विकेट: 9
- अर्शदीप सिंह (PBKS): मैच - 5, विकेट: 8