नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. अब कुछ लीग मैचों के बाद सीधे प्लेऑफ की जंग जारी हो जाएगी. इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका दिया है और अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. इन खिलाड़ियों के वतन वापस लौटने के बाद अब कई टीमों को बड़ा झटका लगा है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु और केकेआर ऐसी बड़ी टीमें शामिल हैं.
आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीजन का आयोजन इंग्लैंड में 22 मई से लेकर 30 मई तक होना है. इस सीरीज के तुरंत बाद इंग्लैंड की टीम सीधे अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए चली जाएगी. ऐसे में आईपीएल 2024 से इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के चलते चले गए हैं. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियो में कौन-कौन शामिल हैं.
इन टीमों के ये खिलाड़ी लौटे घर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 से पहले ही अपने वतन वापस लौट गए हैं. इन खिलाड़ियों में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले का नाम शामिल है. विल जैक्स ने इस सीजन 8 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 230 रन बनाए हैं. जबकि टॉपल ने 4 मैचो में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.