नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2024 के 35वें मैच में होने वाला है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 20 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाने वाला है. दिल्ली इस सीजन पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने जा रही है, इससे पहले हुए 2 मैचों के लिए विशाखापत्तनम को डीसी का होम ग्राउंड बनाया गया था.
दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का सफर
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी में अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं, 3 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है. इस समय डीसी 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर बनी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत मिली है तो 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एसआरएच 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 4 पर बनी हुई है.
DC और SRH के हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली और हैदराबाद के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद की टीम 12 मैचों में जीत हासिल की है तो दिल्ली की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच बराबरी पर छूटा था, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला था. इस मैच को दिल्ली ने जीता था. दिल्ली और हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में 6 मैच खेले गए हैं. इसमें से 5 एसआरएच ने और 1 डीसी ने जीता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली होम एडवांटेज का फायदा नहीं उठा पाई है. इन दोनों टीमों के बीत हुए अंतिम 5 मैचों में दिल्ली ने 3 और हैदराबाद ने 1 जीता है. दिल्ली ने अंतिम 5 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. इस पिच पर तेज गति से गेंद बल्ले पर आती है. ऐसे में बाउंस का फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. पिछले कुछ मैचों को देखें तो इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने धड़ाधड़ विकेट चटकाईं हैं. तो पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी विकेट से मदद मिलने के चांस हैं.