नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स आमने सामने होगी. यह दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबलें में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था. चेन्नई जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछले मैच का बदला लेने का होगा.
चेन्नई के पास मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप, कोच ने बताई शानदार प्रदर्शन की रणनीति - IPL 2024
सीएसके के गेंदबाजी कोच ने डेवेन ब्रावो ने इस सीजन में गेंदबाजों की जमकर पिटाई पर टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि क्यों चेन्नई के गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी रणनीति क्या रहती है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Apr 23, 2024, 3:56 PM IST
उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि हम सीएसके में खास अभ्यास करते हैं, प्रत्येक गेंदबाज को प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में 12-14 यॉर्कर फेंकने होते हैं. जिससे उन्हें यॉर्कर डालने में आत्मविश्वास आए और वह ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर डाल सके. सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्ष्णा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. महेश ने काफी बार यॉर्कर का उपयोग किया है.
फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं. सीएसके ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ के भी यहीं आकड़े हैं. उसने भी 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.