नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का प्लेऑफ का गणित बेहद रोमांचक होता जा रहा है. कोलकाता ने प्लेऑफ का टिकट तो पक्का कर लिया है और टॉप-4 में रहने वाली है. इसके अलावा राजस्थान दूसरे नंबर पर है जिसने 8 मुकाबले जीते हैं वह भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से मात्र 1 मैच दूर हैं. आज चेन्नई के खिलाफ जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ का बिल्कुल शाधारण गणित है आज मुकाबला जीतो और प्लेऑफ का टिकट पाओ. अगर आज राजस्थान हारती है तो आज भी फैंस को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम का इंतजार करना होगा. अगर राजस्थान बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 जीत जाती है तो वह पहले या दूसरे स्थान पर रहेगी और उसे फाइनल खेलने के लिए दो मौके दिए जाएंगे. एक राजस्थान 3 में से सिर्फ एक जीतती है तो उसके टॉप 2 में बने रहना मुश्किल हो सकता है.
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम 12 मुकाबलों में 6 जीत है अगर आज चेन्नई सुपरकिंग्स हार जाती है उसके प्लेऑफ का गणित बेहद ही मुश्किल हो जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई को दोनों मुकाबले जीतने के बाद भी रनरेट पर निर्भर रहना होगाय क्योंकि दिल्ली और लखनऊ भी प्लेऑफ की रेस में है अगक दोनों में से एक टीम भी अपने दोनों मुकाबले जीतती है तो भी रनरेट के आधार पर तय हो पाएगा.