नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के 74 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें से अभी तक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, प्वाइंट्स टेबल की स्थिती भी टीमों की लगातार हार-जीत के साथ बदल रही है. पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए भी खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिल रही है. अब तक खेले गए 21 मैचों के बाद जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, किसने किया है टॉप ?
प्वाइंट्स टेबल का हाल
7 अप्रैल को सुपर संडे में डबल हेडर (1 दिन में दो मैच) खेले गए. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के हराकर अपनी जीत का खाता खोला. वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को आईपीएल इतिहास में पहली बार हराया. इन दोनों मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुए. 4 मैचों में 4 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर काबिज है. सभी 3 मैचों में जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है. लखनऊ तीसरे नंबर पर आ गई है. 4 मैचों में से 2 जीत के साथ चेन्नई, हैदराबाद और पंजाब क्रमश: चौथे, 5वें और छठे स्थान है. गुजरात 7वें और मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर है. आरसीबी और दिल्ली अभी तक सबसे फिसड्डी है और अंक तालिका में क्रमश: 9वें और 10वें नंबर है.