KKR और SRH के बीच खेला जाएगा क्वालिफायर-1, राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला - ipl 2024
आईपीएल के इस सीजन में 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो पहले ही कर लिया था लेकिन किसका मुकाबला किससे होगा इसकी स्थिति साफ नहीं हुई थी. अब पहला क्वालिफायर कोलकाता बनाम हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
( qualifier match, KKR vs SRH, RR and RCB )
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के इस सीजन में कोलकाता और हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमें हैं. शनिवार को कोलकाता बनाम राजस्थान के मुकाबले के बारिश के धुलने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया. जिसको राजस्थान को नुकसान उठाना पड़ा और वह हैदराबाद से कम रन रेट होने के कारण तीसरे स्थान पर वहीं हैदराबाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई. दोनों टीमों के पास 17-17 अंक हैं.
आईपीएल के सभी मुकाबले पूरे होने के बाद प्लेऑफ के मैचों की स्थिति साफ हो गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालिफायर 21 मई को खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. वहीं जो हारेगी वह राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 22 मईं को जीतने वाली टीम से क्वालिफायर-2 खेलेगी. इसके बाद फाइनल मुकाबला रविवार 27 मई को खेला जाएगा.
क्वालिफायर-1 ,सीजन की तो खतरनाक टीम कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में जहां कोलकाता ने इस साल लाजवाब प्रदर्शन किया है वहीं हैदराबाद ने भी पैट कमिंस की अगुवाई में इस साल कईं रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. दोनों ही टीमें खतरनाक फॉर्म में हैं. हैदराबाद के पाल ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी की कमान खुद पैट कमिंस संभालते हैं. वहीं केकेआर के पास गौतम गंभीर जैसा मेंटोर आंद्रे रसेल फिल साल्ट और ऑलराउंडर सुनील नरेन हैं.
एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु और राजस्थान की स्थिति बिल्कुल उलट है क्योंकि, राजस्थान ने शुरुआत में इस साल 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा है वहीं बेंगलुरु ने 8 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता था. उसके बाद आरसीबी ने अपने सभी मुकाबले जीते वहीं राजस्थान लगातार हारती गई.