नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों के लिए सम्मान समारोह आयोजित नहीं करने के कारण आईओए कार्यकारी समिति (ईसी) के सदस्यों के खिलाफ सवाल उठाए हैं.
भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल छह पदक जीते (1 रजत और 5 कांस्य). पिस्टल शूटर मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. इसके अलावा, वह ओलंपिक खेलों के एक ही संस्करण में 1 से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं.
आईओए चीफ ने एक पत्र में लिखा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस यात्रा में मनु की मदद कर पाई. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि हमारे पास नीरज चोपड़ा, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले और पुरुष हॉकी टीम से भी पदक थे, लेकिन कार्यकारी समिति (ईसी) उनकी सफलता का जश्न मनाना नहीं चाहता, इससे मुझे बहुत दुख होता है'.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पेरिस रवाना होने से पहले प्रत्येक ओलंपिक-योग्य एथलीट को दो लाख रुपये और प्रत्येक कोच को एक लाख रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा गया था, जबकि उन्होंने दावा किया कि इसे वित्त समिति और आईओए कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने रोक दिया था.