वडोदरा (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. यह 11वां मौका है जब भारतीय महिलाओं ने घरेलू वनडे सीरीज में किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.
भारत ने तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में महज 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. चिनेल हेनरी (61) और शेमाइन कैम्पबेले (46) के अलावा कोई अन्य वेस्टइंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में असफल रहा. भारत की ओर से स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. वही, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी 4 सफलता हाथ लगी.
सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 163 रन के मामूली से लक्ष्य को भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 39 और ऋचा घोष 23 रन बनाकर नाबाद रहीं और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इस सफल रन चेज में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया.