दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, वनडे सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा - INDIA WOMEN VS WEST INDIES WOMEN

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

Indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 27, 2024, 3:57 PM IST

वडोदरा (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. यह 11वां मौका है जब भारतीय महिलाओं ने घरेलू वनडे सीरीज में किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.

भारत ने तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में महज 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. चिनेल हेनरी (61) और शेमाइन कैम्पबेले (46) के अलावा कोई अन्य वेस्टइंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में असफल रहा. भारत की ओर से स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. वही, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी 4 सफलता हाथ लगी.

सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 163 रन के मामूली से लक्ष्य को भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 39 और ऋचा घोष 23 रन बनाकर नाबाद रहीं और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इस सफल रन चेज में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया.

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. फिर बल्लेबाजी में नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

रेणुका सिंह बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत की दाएं हाथ की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की. इस पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 10 विकेट झटके और शुरुआती ओवरों में कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. पूरी सीरीज में उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details