दिल्ली

delhi

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का बनाया रिकॉर्ड - Shafali Verma Double Century

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:27 PM IST

Fastest Double Century in Women's Test Cricket : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारत की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

Shafali verma
शेफाली वर्मा (BCCI)

चेन्नई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच यहां चैपक स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया है. अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लाल लगाते हुए 20 वर्षीय शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इस ऐतिहासिक दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए.

महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक
अपना 5वां टेस्ट मैच खेल रही शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शेफाली ने सिर्फ 194 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहले दोहरा शतक पूरा किया. मैच में वर्मा ने 197 गेंद में 23 चौके और 8 छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली. इसके बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गई.

दोहरा शतक ठोंकने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने 22 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.

भारतीय खिलाड़ी द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रन शेफाली वर्मा का टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं, यह महिला क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. मिताली राज ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की पारी खेली थी. शेफाली यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने से सिर्फ 9 रन से चूक गईं.

मंधाना के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
शेफाली वर्मा (205 रन) ने स्मृति मंधाना (149 रन) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही यह सलामी जोड़ी भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए 250+ रन की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 28, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details