चेन्नई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच यहां चैपक स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया है. अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लाल लगाते हुए 20 वर्षीय शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इस ऐतिहासिक दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए.
महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक
अपना 5वां टेस्ट मैच खेल रही शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शेफाली ने सिर्फ 194 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहले दोहरा शतक पूरा किया. मैच में वर्मा ने 197 गेंद में 23 चौके और 8 छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली. इसके बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गई.
दोहरा शतक ठोंकने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने 22 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.