नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में जबसे राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है तबसे उनका नाम आम खेलप्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया. हर कोई वैभव की बल्लेबाजी देखना चाहता है, लेकिन जब वैभव को अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका मिला तो वे महज एक रन ही बना कर पवेलियन लौट गए.
वैभव ने निराश किया
दरअसल दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को पाकिस्तान और भारत आमने सामने थे. इस 50-50 ओवर के मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में वैभव को भी खेलने का मौका मिला और आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद वैभव की यह पहली पारी थी, लेकिन वैभव नौ गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही रन बना सके. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वैभव आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
पकिस्तान ने भारत 43 रनो से हराया
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरे 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहज़ेब खान ने 159 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए. जिसके बाद भारतीय टीम 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 में 10 विकेट खोकर 238 रन ही बना पाई और भारत को 43 रनो हार का सामना करना पड़ा.