दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मंधाना और प्रतिका ने जड़े शानदार शतक - INDW VS IREW 3RD ODI

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है.

Smriti Mandhana and Pratika Rawal
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (BCCI Women)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 15, 2025, 3:00 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 3:22 PM IST

रोजकोट (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने इतिहास रचा है. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. भारतीय टीम ने 2 दिन के भीतर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 435 रनों का स्कोर बनाया है, जो वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर हैं. साथ ही यह पुरुष और महिला दोनों में भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है.

भारत ने बनाया वनडे क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शानदार शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन का स्कोर बनाया. यह भारत का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ रविवार को यहीं खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 370 का स्कोर बनाया था, जो अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.

महिला वनडे इतिहास का का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
भारत द्वारा आयरलैंड के खिलाफ मैच में बनाया गया (435/5) का स्कोर वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. वनडे के टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर सभी न्यूजीलैंड के नाम हैं. महिला वनडे क्रिकेट में तीन सबसे बड़े स्कोर (491/4), (455/5) और (440/3) हैं, ये तीनों ही स्कोर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बनाए है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड ने पहला और तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं, आज भारत ने भी इसी टीम के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

स्मृति मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक
भारत की बाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मुकाबले में 70 गेंद में अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया, जो भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सबसे तेज वनडे शतक है. मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली और 10 शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई. साथ ही वह दुनिया की संयुक्त रूप के तीसरी सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली बैटर बन गईं.

प्रतिका रावल ने जड़ा मेडन शतक
भारत की युवा सनसनी प्रतिका रावल ने भी इस मैच में अपना मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. इनके अलावा ऋचा घोष ने भी शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को अपने सबसे बड़े स्कोर को बनाने में मदद की. वहीं, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. बता दें कि, भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ पहले ही अपना कब्जा कर लिया है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 15, 2025, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details