रोजकोट (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने इतिहास रचा है. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. भारतीय टीम ने 2 दिन के भीतर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 435 रनों का स्कोर बनाया है, जो वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर हैं. साथ ही यह पुरुष और महिला दोनों में भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है.
भारत ने बनाया वनडे क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शानदार शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन का स्कोर बनाया. यह भारत का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ रविवार को यहीं खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 370 का स्कोर बनाया था, जो अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.
महिला वनडे इतिहास का का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
भारत द्वारा आयरलैंड के खिलाफ मैच में बनाया गया (435/5) का स्कोर वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. वनडे के टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर सभी न्यूजीलैंड के नाम हैं. महिला वनडे क्रिकेट में तीन सबसे बड़े स्कोर (491/4), (455/5) और (440/3) हैं, ये तीनों ही स्कोर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बनाए है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड ने पहला और तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं, आज भारत ने भी इसी टीम के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.