नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आज शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में वेटरन खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और हर्शल गिब्स समेत कई स्टार फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की मुंबई चैंपियन और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी. जिसमें 6 टीम हिस्सा ले रही है.
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 3 मार्च 2024 तक चलेगा. आईवीपीएल क्रिकेट लीग के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स, श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा, मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, भारतीय स्विंग गेंदबाजी के स्टार रहे प्रवीण कुमार, रजत भाटिया और वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ वेटरन खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंच चुके हैं.