नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के वतन वापस लौटने का पूरा देश इंतजार कर रहा है. लेकिन टीम के वापस लौटना का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. टीम इंडिया को आज शाम दिल्ली पहुंचना था लेकिन, आज भी बारबाड़ोस से फ्लाइट नहीं उड़ सकी है. एक बार फिर टीम को प्रस्थान में और देरी हो गई है और अब इसके भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरने की उम्मीद है.
एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ स्पेशल चार्टड फ्लाइट में चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने कहा, 'बारबाडोस से भारतीय टीम की विशेष उड़ान संभवतः गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरेगी. टी20 विश्व कप विजेता टीम, अपने सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कई अधिकारियों और खिलाड़ियों के परिवारों के साथ, तूफान बेरिल के प्रभाव के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी, जो रविवार शाम को द्वीप पर पहुंचा था।