हैदराबाद : भारतीय हॉकी स्टार रानी रामपाल ने रविवार सुबह अपने बैगेज के साथ की गई गलत हरकतों के लिए एयर इंडिया को आड़े हाथों लिया. रानी ने सोशल मीडिया पर अपने बैग के साथ की गई हरकतों के लिए एयर इंडिया को आड़े हाथों लिया. भारतीय एथलीट हाल ही में अमेरिका और कनाडा की छुट्टियों पर गई थीं. उन्होंने अपनी छुट्टियों में खूब मौज-मस्ती की.
लेकिन, इस छुट्टी में उन्हें तब बुरा लगा जब बैगेज बेल्ट से बैग उठाते समय उन्हें अपना बैग टूटा हुआ मिला. रानी ने 'एक्स' पर व्यंग्यात्मक तरीके से एयर इंडिया की आलोचना की. उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'इस शानदार सरप्राइज के लिए एयर इंडिया का शुक्रिया. आपके कर्मचारी हमारे बैग के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं. आज दोपहर कनाडा से भारत वापस आते समय दिल्ली में उतरने के बाद मैंने पाया कि मेरा बैग टूटा हुआ है.