जालना (महाराष्ट्र):एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें एक क्रिकेटर की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
दरअसल, क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को महाराष्ट्र के जालना जिले में 'क्रिसमस क्रिकेट ट्रॉफी' का आयोजन किया गया था. इसी वक्त बल्लेबाजी कर रहे विजय पटेल अचानक पिच पर गिर पड़े. जैसे ही वहां मौजूद टीम के साथी यह देखने के लिए दौड़े कि क्या हुआ है, विजय के प्राण पखेरू उड़ गए.
यह घटना क्रिसमस के मौके पर आयोजित 'क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच' के दौरान घटी. मैदान पर बल्लेबाज के छक्का मारने के बाद उनकी सेहत में बदलाव आया. बाद में वह बल्लेबाजी करने जाते समय गिर पड़े. मैदान पर मौजूद टीम के साथी और आयोजक उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े. दुर्भाग्यवश, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और विजय की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विजय पटेल बिल्कुल फिट और उत्साहित दिख रहे थे. सिक्सर का जश्न मनाते समय सीने में तेज दर्द के कारण वह अचानक गिर पड़े. फिर साथी खिलाड़ियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और मामले की जानकारी दी. लेकिन डॉक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही विजय की मौत हो गई.