दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch : ऋषभ पंत ने भारतीय ओलंपिक एथलीटों को खास अंदाज में दिया सम्मान, देखें वीडियो - Rishabh Pant Tribute

पेरिस ओलंपिक में भारत इस बार सिर्फ 6 पदक हासिल ही कर पाया है. 6 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धा में चौथे स्थान पर क्वालीफाई किया. लेकिन भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की जा रही है. ऋषभ पंत ने एक वीडियो के जरिए उनकी सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर...

Rishabh Pant Pay tribute to Indian Athletes
पेरिल ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीट (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 13, 2024, 3:38 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इतना ही नहीं भारत अपने पिछले ओलंपिक के प्रदर्शन को भी दोहरा नहीं सका है. भारत जहां पिछली बार ओलंपिक में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर के साथ कुल 7 पदक जीता था वहीं इस बार उसको कुल 6 पदकों से संतोष करना पड़ा है जिसमें एक भी गोल्ड मेडल नहीं है. इस बार भारत ओलंपिक की मेडल टैली में पाकिस्तान से भी नीचे रहा है.

इस प्रदर्शन के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल के प्रदर्शन की सराहना की. पंत ने पेरिस में प्रतिस्पर्धा कर रहे भारतीय दल का एक विशेष वीडियो अपलोड किया. वीडियो में सभी पदक विजेताओं के साथ कई अन्य एथलीट भी दिखाई दिए. इस वीडियो में देशभक्ति गीत माँ तुझे सलाम बज रहा था जो सुनने वालों में एक जोश भर देता है इतना ही नहीं वह अगले ओलंपिक में कुछ कर गुजरने की अलख भी जगाता है.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर ने सभी खिलाड़ियों की कठिनाइयों और बलिदानों की सराहना की और मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पंत ने लिखा 'एक खिलाड़ी के रूप में मैं जानता हूँ कि उच्चतम स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी ने कितनी कठिनाइयां और बलिदान किए होंगे. मुझे यकीन है कि सभी ने खेलों से कुछ बेहतरीन सीख ली होगी. उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई. आप सभी को शुभकामनाएं जय हिंद.

बता दें इस साल भारत ने ओलंपिक में कईं रिकॉर्ड भी बनाए हैं. हॉकी टीम ने लगातार 2 बार पदक जीतकर 52 साल बाद इतिहास को दोहराया है. इसके अलावा मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतकर पहला भारतीय होने का रिकॉर्ड भी हासिल किया. वहीं, पहलवान अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में मेडल जीतने वाले भारतीय बने.

साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता. जो इस स्पर्धा में पहला पदक जीतने वाले भारतीय बने.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने ओलंपिक एथलीटों को ऐसे दिया सम्मान, वीडियो देख आपके भी हो जाएंगे रोंगटे खड़ेc

ABOUT THE AUTHOR

...view details