एनसीए में ट्रेनिंग कर रही है नेपाल क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी ने सिखाए गेंदबाजी के गुर - Mohammed Shami
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. इस दौरान शमी नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए जो एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए नेपाल क्रिकेट टीम को एनसीए में प्रैक्टिस की इजाजत दी थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह की पड़ोसी देश नेपाल को मदद का तोहफा देने के बाद टीम फिलहाल एनसीए में प्रैक्टिस कर रही है. वह दो हफ्तो तक यहीं अभ्यास करेगी.
अब भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक फोटो वायरल हुआ है. जिसमें वह नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुण सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि बेंगलुरु स्थित एनसीए में मोहम्मद शमी के पास नेपाल टीम के खिलाड़ी और कोच खड़े हैं जिसे वह अपने अनुभव से उनकी स्किल को डवलप करने वाले गुण सिखा रहे हैं. मोहम्मद शमी का नेपाली क्रिकेटर्स को गुण सिखाने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया जो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
शमी एनसीए में कर रहे हैं रिहैब बता दें, मोहम्मद शमी ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में खेला था. उसके बाद वह चोट और सर्जरी की वजह से आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए. शमी टखने की सर्जरी कराने के बाद फिलहाल प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में रिहेब से गुजर रहे हैं. शमी , बांग्लादेश के खिलाफ अगले महींने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं.
एनसीए में 2 हफ्तों तक अभ्यास करेगी नेपाल की टीम नेपाल की टीम एनसीए में 2 हफ्तों तक प्रैक्टिस करेगी. नेपाल क्रिकेट टीम ने पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के पसीने छुटा दिए थे. जिसमें वह सिर्फ एक रन से हार गई थी. नेपाल टीम के 15 क्रिकेटर अब भारत में बेहतरीन कोच और अच्छी सुविधाओं के बीच अपने खेल को और निखारते हुए नजर आएंगे.