गंभीर ने 4 साल पहले सैमसन को बताया था 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी', अब टीम में दी जगह - Sanju Samson - SANJU SAMSON
Sanju Samson : श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में संजू सैमसन को शामिल किया गया है. इसके बाद गौतम गंभीर का 4 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की यह पहली सीरीज होगी. इसके लिए भारतीय टीम का वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के बाद कोच गंभीर का 4 साल पुराना एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गौतम गंभीर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए क्रिकेट दिग्गजों को चैलेंज कर दिया था.
सितंबर 2020 में गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था 'संजू सैमसन न केवल भारत की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, बल्कि भारत की सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज भी हैं! क्या कोई इस पर बहस करना चाहता है? गंभीर हमेशा से संजू सैमसन की क्लास और बल्लेबाजी के प्रशंसक रहे है वह 4 साल पहले ही संजू को टीम इंडिया का हिस्सा देखना चाहते थे.
संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वाड़ में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 70 रन बनाए थे. अब देखना यह है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद सैमसन टीम में मिले मौकों का फायदा उठा पाते हैं या नहीं.
फैंस को उम्मीद है कि गंभार के कोच बनने के बाद संजू को भारतीय टीम में ज्यादा मौके मिलेंगे और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ठहराव आएगा. संजू को इससे पहले भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले है उनको कुछ मौके मिले भी हैं तो वह कभी वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बने और कभी बल्लेबाजी नहीं आई.
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है.