दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लेडी फैन के साथ रोहित शर्मा ने किया नागिन डांस, मुस्कुराती रही पत्नी रितिका, दर्शकों ने लिया आनंद - ROHIT SHARMA DANCE

Rohit Sharma Nagin Dance: रोहित शर्मा का एक लेडी फैन के साथ नागिन डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 10, 2024, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित अपने फैन्स के साथ खूब मस्ती करते हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक फैन के लिए सड़क पर अपनी कार रोक कर उसके साथ फोटो खिंचवाई. जैसे ही वहां खड़े लोगों ने रोहित को बताया कि फैन का जन्मदिन है, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने उससे हाथ मिलाकर उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन अब रोहित की एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कॉमेडी शो में लेडी फैन के साथ नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

रोहित का लेडी फैन के साथ नागिन डांस

रोहित शर्मा हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों के साथ एक कॉमेडी शो में शामिल हुए, जहां उन से एक लेडी फैन ने उनके साथ नागिन डांस के स्टेप्स करने को कहा. पहले तो रोहित ने डांस करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने फैन की फरमाइश पर नागिन डांस किया. उस वक्त शो के दर्शकों में रोहित की पत्नी रितिका भी मौजूद थीं. वह भी रोहित के डांस को देखकर हंसने लगीं.

आप को यह भी बता दें कि, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रोहित के फैन के साथ नागिन डांस करते हुए एक क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन इस क्लिप को कॉमेडी शो में प्रसारित नहीं किया गया.

वायरल वीडियो से रोहित के फैंस हैरान
लेकिन रोहित के फैंस इस वायरल वीडियो क्लिप को देखकर हैरान हैं और वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि उन्होंने कॉमेडी शो देखा है जिसमें रोहित समेत टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था, लेकिन रोहित के नागिन डांस का क्लिप कहीं नहीं मिला.

रोहित ने शो में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का एक दिलचस्प वाकया भी शेयर किया
इस शो में रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पेश आने वाले एक दिलचस्प वाकया भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. उस वक्त हम सभी असमंजस में थे और खेल को धीमा करने की जरूरत थी क्योंकि अफ्रीकी बल्लेबाज पहले से ही फॉर्म में थे.

उस समय ऋषभ पंत ने अपनी चालाकी से खेल को रोक दिया और खेल में रुकावट पैदा कर दी. खेल को धीमा करने के लिए पंत जमीन पर ऐसा गिरा कि जैसे उनके घुटने में कुछ हो गया हो. जल्द ही फिजियो आए और पट्टी बांधी. इससे खेल धीमा हो गया. इसका मतलब यह नहीं था कि हम जीत गए हैं. लेकिन, वहां पंत की चतुराई सामने आई, जो अफ्रीकी बल्लेबाजों की लै ताल बिगाड़ने के लिए काफी था.

ये भी पढ़ें

रोहित ने जब जड़ा था पहला दोहरा शतक, धोनी की सभी बातों को किया था इग्नोर, हुआ खुलासा

रोहित ने बीच रास्ते में कार रोककर 'फैन गर्ल' को किया विश, जन्मदिन सेलिब्रेशन में लगाए चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details