नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज में बल्ले के साथ धमाल मचाते हुए देखा गया था. इस सीरीज में रिंकू का बल्लेबाजी करने का मौका कम आया लेकिन जब-जब उनकी बल्लेबाजी आई, तब-तब उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. रिंकू को एक फिनिशर के रूप में जाना जाता है, वो नंबर 5 और 6 पर आकर बड़े-बड़े छक्के-चौके लगाने की काबिलियत रखते हैं. अब रिंकू को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने पीटीआई के साथ बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
भारत के बल्लेबाजी कोच ने रिंकू सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा - Rinku Singh - RINKU SINGH
Rinku Singh को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाज कोच विक्रम राठौड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रिंकू को एक बेहतरीन क्रिकेटर बताया है. उन्होंने रिंकू को रेड बॉल क्रिकेट में भविष्य का उभरता हुआ क्रिकेटर भी कहा है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 16, 2024, 10:13 AM IST
विक्रम ने रिंकू को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, 'रिंकू सिंह का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 50+ है. वो तकनीकी रूप से बहुत अच्छे हैं और उनका स्वभाव बहुत शांत है. अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह एक महान टेस्ट बल्लेबाज और क्रिकेटर बन सकते हैं'. राठौड़ का इस तहर की बात बोलना काफी अहम है क्योंकि वो एक बल्लेबाजी कोच हैं और अच्छे खिलाड़ी की पहचना सही तरीके से कर सकते है. रिंकू ने अब तक भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेला है. अब उनके पास मौका होगा कि वो अपने खेल कर दम पर भारत की टेस्ट टीम में भी जगह बना पाएं.
रिंकू सिंह का धमाकेदार करियर
रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपनी हिंटिंग का दम दिखाकर भारत की टीम में जगह बनाई है. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 2023 में अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 20 टी20 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 416 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैचों की 2 पारियों में 55 रन बनाए हैं. रिंकू आईपीएल में केकेआर के लिए धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने यश दयाल को आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगाए हैं. उनके नाम 46 आईपीएल मैचों की 40 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 893 रन दर्ज हैं.